Nuapada Bypoll 2025, Congress Allegations on BJP: भुवनेश्वर. नुआपड़ा उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी उपाध्यक्ष लालटेंदु महापात्र ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है और कांग्रेस उम्मीदवार घासीराम माझी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार उनकी बढ़ती लोकप्रियता को रोकने के लिए बल प्रयोग कर रही है.

Also Read This: नुआपाड़ा में चुनावी माहौल गरमाया, प्रचार तेज होने के बीच नवीन के दौरे की संभावना

Nuapada Bypoll 2025, Congress Allegations on BJP
Nuapada Bypoll 2025, Congress Allegations on BJP

कांग्रेस नेता ने बताया कि कल पुलिस ने नुआपड़ा कांग्रेस भवन में घुसकर आतंक का माहौल बना दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी पुलिस का इस्तेमाल अपने हित में कर रही है. कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि पुलिस ने भाजपा और बीजद कार्यालयों की कितनी बार जांच की है.

Also Read This: नुआपाड़ा उपचुनाव: EVM और VVPAT का रैंडमाइजेशन का दूसरा चरण पूरा, सभी 358 बूथों पर भेजी जाएंगी मशीनें

भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा पर भी कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने महिलाओं को प्रभावित करने के लिए सुभद्रा मेले का आयोजन किया था. उस समय यह पुलिस अधिकारी कहां था? कांग्रेस का कहना है कि घासीराम माझी की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्ष घबराया हुआ है. पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि इस घटना की तुरंत जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए.

Nuapada Bypoll 2025, Congress Allegations on BJP: नुआपड़ा उपचुनाव के दौरान लाखों रुपये जब्त किए गए हैं. पुलिस ने करीब 70 लाख रुपये बरामद किए, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह पैसा किसका है. कांग्रेस का आरोप है कि यह पैसा व्यापारी नरेश अग्रवाल का है, जो भाजपा सांसद का समर्थक बताया जा रहा है.

Also Read This: Odisha News : ट्रक में गुप्त चैंबर बनाकर की जा रही थी गांजे की तस्करी, 3 आरोपी के साथ 80 लाख का माल जब्त …