Nuapada Bypoll 2025 Home Voting for Disabled Voters: भुवनेश्वर. नुआपड़ा जिले के अधिकारियों ने आगामी नुआपड़ा उपचुनाव के लिए आज घर बैठे मतदान की व्यवस्था शुरू की है, जिससे 251 पात्र मतदाता अपने घर से ही मतदान कर सकेंगे.

चुनाव टीमों ने सभी 358 मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) लगाने का काम पूरा कर लिया है. यह प्रक्रिया नेशनल कॉलेज में तीन दिनों तक चली, जिसकी निगरानी जिला कलेक्टर मधुसूदन दास और जनरल ऑब्ज़र्वर प्रकाश बिंदु ने की.

Also Read This: नुआपड़ा उपचुनाव: राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने नवीन पटनायक पर बोले तीखे बोल

Nuapada Bypoll 2025 Home Voting for Disabled Voters
Nuapada Bypoll 2025 Home Voting for Disabled Voters

घर बैठे मतदान के लिए अब 15 मतदान दल तैनात किए गए हैं. प्रत्येक दल में दो मतदान अधिकारी, एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक सुरक्षाकर्मी और एक वीडियोग्राफर शामिल हैं. ये दल 85 वर्ष से अधिक आयु के और 40% से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के घर जाएंगे. अधिकारियों ने बताया कि मतदान गोपनीय रूप से डाक मतपत्रों के माध्यम से किया जाएगा. घर बैठे मतदान की प्रक्रिया 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चलेगी. पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी.

Nuapada Bypoll 2025 Home Voting for Disabled Voters: रिटर्निंग ऑफिसर सुरमी सोरेन ने कहा कि कोई भी योग्य मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहेगा. जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को पूरी भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. नुआपड़ा उपचुनाव समावेशी और पारदर्शी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. अधिकारियों का उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक, विशेष रूप से दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाता, अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें.

Also Read This: नुआपड़ा उपचुनाव: कांग्रेस ने बीजेपी पर पुलिस के दुरुपयोग का लगाया आरोप