Nuapada Excise Raid Before By-Election: नुआपड़ा. उपचुनाव से पहले नुआपड़ा जिले में आबकारी विभाग ने सघन तलाशी अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान अधिकारियों ने ₹66.72 लाख मूल्य की अवैध शराब और वाहन जब्त किए.

23 अक्टूबर को आबकारी अधिकारियों ने 146 लीटर हथकड़ी शराब, 400 लीटर देसी शराब और 2,700 किलोग्राम महुआ फूल बरामद किया. इस जब्ती की अनुमानित कीमत ₹8.64 लाख है. इसके अलावा विभाग ने 69 लीटर बीयर, 38 लीटर विदेशी शराब, 4,000 लीटर हथकड़ी शराब, 1,053 लीटर देसी शराब, 4 किलोग्राम गांजा और 94,250 किलोग्राम महुआ फूल भी ज़ब्त किए. इन सभी वस्तुओं की कुल कीमत ₹66.72 लाख आंकी गई है.

Also Read This: पुरी से अंडमान तक लक्जरी सफर, ओडिशा में शुरू होगा पहला क्रूज टूरिज्म रूट

Nuapada Excise Raid Before By-Election

Nuapada Excise Raid Before By-Election

अवैध शराब के साथ चार मोटरसाइकिल और एक चारपहिया वाहन भी जब्त किए गए. अब तक अवैध शराब से जुड़ी गतिविधियों के सिलसिले में 126 आबकारी मामले दर्ज किए गए हैं और 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

जिले में अवैध शराब की ज़ब्ती के बाद प्रशासन ने निगरानी और सख्त कर दी है. कलेक्टर ने सभी टीमों को निर्देश दिया है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध शराब की गतिविधि पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए.

Nuapada Excise Raid Before By-Election. आबकारी अधीक्षक ने कहा कि विभाग कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इस कार्रवाई का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया पर अवैध पदार्थों के प्रभाव को रोकना और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना है.

Also Read This: चक्रवात मोन्था का खतरा बढ़ा: ओडिशा सरकार ने पारादीप में जारी किया अलर्ट, मछुआरों को समुद्र से दूर रहने के निर्देश