शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में सोशल मीडिया पर वायरल हुए विवादित न्यूड पार्टी और स्ट्रेंजर हाउस पार्टी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हाल ही में सामने आए वीडियो में देखा गया कि HYPER CLUB में इन अश्लील पार्टियों का प्रमोशन किया जा रहा था। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गई और क्लब संचालक जेम्स बेक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह खुद इस मामले की जांच कर रहे हैं। जेम्स बेक से पूछताछ के दौरान यह जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है कि क्लब में इन पार्टियों का आयोजन किस हद तक किया जा रहा था और किन लोगों का इसमें सहयोग था। पुलिस का कहना है कि अगर जांच में क्लब संचालक की भूमिका साबित होती है, तो उन पर गिरफ्तारी भी हो सकती है।

गौरतलब है कि इससे पहले आज पुलिस ने इस मामले में जुड़े दो युवकों को हिरासत में लिया था और क्राइम ब्रांच के दफ्तर में उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। अब जेम्स बेक के पूछताछ में नया खुलासा होने की संभावना है, जिससे पूरी सच्चाई सामने आ सके।

एसएसपी लाल उमेद सिंह ने कहा कि रायपुर पुलिस ऐसे किसी भी आयोजन को बर्दाश्त नहीं करेगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वायरल वीडियो और सोशल मीडिया पर बढ़ते विवाद ने शहर में सनसनी मचा दी है, और लोगों की निगाहें पुलिस की जांच पर टिकी हुई हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H