Saharanpur News. सहारनपुर जिले में जनता रोड स्थित आवासीय बालिका सुधार गृह में लड़कियों के गंभीर उत्पीड़न की शिकायत सही पाई गई है. बच्चियों ने प्रबंधक और अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाया है. लड़कियों का कहना है कि यहां न्यूड वीडियो बनाए जाते है और उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च डालते हैं. यौन उत्पीड़न की शिकायत सही पाने पर सुधार गृह की अधीक्षक समेत पांच कर्मचारियों की सेवा समाप्त करते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
जांच के बाद सहारनपुर के जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चंद्र ने सुधार गृह की अधीक्षक सहित पांच कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है, साथ ही मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया कि सुधार गृह में रहने वाली लड़कियों ने यहां के प्रबंधक और अधीक्षक पर छेड़खानी और मारपीट और अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं. यहां की एक लड़की ने आरोप लगाया कि मैनेजर छेड़खानी करता है. ऑफिस में बुलाकर कहता है कि तुम बहुत पसंद हो. यहां कपड़ें उतरवाकर वीडियो बना लिया जाता है. यहीं नहीं प्राइवेर्ट पार्ट में मिर्च डालने का भी आरोप लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें – रेपिस्ट को उम्रकैद : विशेष न्यायाधीश ने पॉक्सो एक्ट में सुनाई सजा, 4 साल की बच्ची के साथ किया था दुष्कर्म
उपजिलाधिकारी (सदर) कीर्ति सिंह ने बताया कि यह मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आने पर उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी कृति राज, राज्य सेवा के प्रशासनिक अधिकारी (पीसीएस) किंशुक श्रीवास्तव और एसआई सुनीता मालान को बालिका गृह भेज. उन्होंने बताया कि तीनों अधिकारियों ने इसकी जांच करते हुए वहां की एक-एक बालिका से अलग-अलग बातचीत की तथा उनके बयान दर्ज किए. कीर्ति ने बताया कि जांच में कुछ आरोप सही पाए गए, जिसके आधार पर अधीक्षक पिंकी, प्रबंधक वी पी सिंह समेत पांच कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया, मामले में थाना जनकपुरी में जिला परिवीक्षा अधिकारी अभिषेक पाण्डेय ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक