हरियाणा में हिंसा भड़कने के बाद से ही पुलिस हाई अलर्ट पर है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की टुकड़ियों को तैनात किया गया है. सभी संवेदनशील जगहों पर कड़ी निगरानी की जा रही है.

इमाम संगठन के चीफ ने गुरुवार को कहा कि, ‘गुरुग्राम (Gurugram) में 4 अगस्त को खुले में नमाज नहीं होगी, और न ही कोई मस्जिद जाएगा. सभी लोग घर से नमाज अदा करेंगे.

The Chief of the Imam organization said… There will be no Namaz in the open on August 4 in Gurugram

किसी तरह से माहौल खराब न हो. हरियाणा और शहर का माहौल ठीक रखें. प्रशासन हम लोगों का पूरा सहयोग कर रहा है. मेरी सभी से गुजारिश है कि शांति बनाए रखें और शुक्रवार को घर से ही नमाज अदा करें.’

जुम्मे की नमाज को लेकर गुरुग्राम पुलिस अलर्ट


पुलिस ने बताया कि, शुक्रवार को अदा होने वाली जुम्मे की नमाज को लेकर गुरुग्राम पुलिस अलर्ट पर है. शुक्रवार को जिले की सभी मस्जिदों पर पुलिस का भारी पहरा रहेगा. वहीं इमाम संघठनों ने खुले में नमाज न करने का आह्वान किया है. बता दें कि, हरियाणा के मेवात में सोमवार को सांप्रदायिक हिंसा के बाद देर रात गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित मस्जिद में आग लगा दी गई थी. इस हमले में मस्जिद के इमाम की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. गुरुग्राम के डीसीपी ईस्ट नीतीश अग्रवाल ने कहा कि, मस्जिद के नायब इमाम की हमले में मौत हुई है. इस घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
The Chief of the Imam organization said… There will be no Namaz in the open on August 4 in Gurugram