गुरुग्राम. हरियाणा के नूंह जिले में गत 31 जुलाई को हिंदू संगठनों विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की बृज मंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा और आगजनी (Nuh Violence) की घटनाओं की आंच गुरुग्राम तक पहुंचने के सिलसिले में अब तक 26 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं तथा 116 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने आज यहां बताया कि हिंसा के दौरान गुरुग्राम जिले में 60 लोग घायल हुये हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने तथा शांति बहाल करने के द्दष्टिगत गांवों में ठीकरी पहरा लगाने के आदेश दिये गये हैं। उन्होंने स्वयं भी लोगों से शांति और कानून-व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।

Nuh Violence: 26 FIRs registered so far, 116 accused arrested, 60 people injured in Gurugram district

यादव के अनुसार स्थिति सामान्य और फिलहाल नियंत्रण में है तथा पुलिस बल की 14 कम्पनियां संवेदनशील इलाकों में तैनात की गई हैं तथा फ्लैग मार्च किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

गिरफ्तार किए गए लोगों का होगा रिमांड


सीएम खट्टर ने बताया कि अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तारी की जा चुकी है. आज उनका रिमांड लिया जाएगा ताकि हिंसा में शामिल और भी लोगों का पता लगाया जा सके.


नूंह जिले में धारा 144, इंटरनेट आज भी बंद


नूंह जिले में आज भी धारा 144 लागू है. वहीं और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से आज भी निलंबित हैं.


ऐसा घटनाक्रम हरियाणाा कभी नहीं हुआ : चौटाला


हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा ऐसा घटनाक्रम हरियाणाा कभी नहीं हुआ है. मेवात हमेशा देश की एकता और अखंडता के साथ रहा है जो लोग इस घटना में शामिल होगें उनपर कारवाई होगी. मेवात का एक इतिहास रहा है.

शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने क्षेत्रवार 10 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा छह स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं। उल्लेखनीय है कि नूंह की हिंसक घटनाओं के विरोध में गुरुग्राम के बादशाहपुर, सेक्टऱ-70 समेत अन्य इलाकों में भी हिंसा भड़क उठी थी जिसमें मस्जिदों और झुग्गियों को आग लगा दी गई थी। जिला प्रशासन ने पेट्रोल और डीज़ल की खुली बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। गुरुग्राम से सटे राजधानी दिल्ली में भी पुलिस अलटर् पर है। नूंह में हिंसा की घटनाओं में दो होमगार्ड जवानों समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है।