लखनऊ. हरियाणा के नूंह में दो समुदायों में हिंसक झड़प को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. उपद्रव को देखते हुए जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने धारा 144 लागू कर दी. 2 अगस्त तक के लिए जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई. हिंसक घटना में मरने वालों की संख्या पांच पहुंच गई है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शांति बनाएं रखने की अपील की है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि ऐतिहासिक रूप से शांति-सौहार्द के लिए मशहूर हरियाणावासियों से अपील है कि वो किसी भी राजनीतिक साज़िश और अफ़वाहों से सजग-सतर्क रहते हुए अपना भाईचारा बनाए रखें. देश को हिंसा में धकेलकर राजनीतिक लाभ उठानेवालों के मंसूबे अमन-पसंद लोग कभी कामयाब नहीं होने देंगे.
अखिलेश यादव ने एक और ट्वीट पर लिखा कि धर्म जीवन के साथ ही, मानवीय व्यवहार, सामाजिक सहनशीलता, व्यक्तिगत सकारात्मक उत्थान और चतुर्दिक सह अस्तित्व सिखाने का भी मार्ग है. धर्म लिबास से नहीं विचार-आचार से प्रकट होना चाहिए. धर्म धमकी नहीं होता.