रायपुर। देश के नंबर-1 मुख्यमंत्री बनने पर CM भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इसका श्रेय जनता को जाता है, जनप्रतिनिधियों को जाता है, सभी मिलकर बेहतर काम किया. वहीं मुख्यमंत्री ने भाजपा और RRS पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि भाजपा और RRS के पास अब कोई काम नहीं है.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों और मजदूरों के साथ न्याय हो रहा है. आदिवासी और अनुसूचित जाति- जनजाति के साथ भी न्याय हो रहा है. महिलाओं और युवाओं के लिए लगातार निर्णय लिए जा रहे हैं. अब उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है.
भूपेश बघेल ने कहा कि अब बीजेपी के पास सिर्फ 2 प्रिय विषय रह गए हैं. एक धर्मान्तरण और साम्प्रदायिकता उन दोनों को हवा देने का काम कर रहे हैं. कवर्धा के मामले में भी यही लोग हैं, जो दूसरे शहरों से आकर दंगा भड़काने का काम कर रहे हैं.
बता दें कि सी वोटर और आईएएनएस के द्वारा देश व्यापी कराए गए सर्वे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश भर के मुख्यमंत्रियों में बेस्ट परफार्मिंग मुख्यमंत्री चुने गए हैं. भूपेश बघेल अपने प्रदेश की जनता के बीच मे अन्य मुख्यमंत्रियों की अपेक्षा सर्वाधिक लोकप्रिय मुख्यमंत्री भी हैं.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक