हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश का इंदौर शहर स्वच्छता में लगातार नंबर-1 पर है. अब इंदौर नगर निगम ने 17 करोड़ की लागत से 110 कचरा कलेक्शन वाहन खरीदा है. क्योंकि लंबे समय से कई वाहन खराब चल रहे थे. जिनसे कचरा कलेक्शन करने में परेशानी आ रही थी.

दरअसल इंदौर शहर में लंबे समय से कचरा कलेक्शन वाहनों में परेशानियां सामने आ रही थी. जिसकी सफाई मित्र लगातार नगर निगम के अधिकारी और महापौर से शिकायत कर रहे थे. जिस कारण शहरवासियों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इंदौर के कई इलाकों में 2 दिन तक कचरा कलेक्शन नहीं हो पा रहा था.

12 करोड़ के घोटाले का मामला: प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रायपुर से गिरफ्तार, हुलिया बदलकर छिपा था आरोपी

इसलिए इंदौर नगर निगम ने 17 करोड़ रुपए की लागत से 110 कचरा कलेक्शन वाहन खरीदे हैं. अब नए कचरा कलेक्शन वाहनों से शहरवासियों की परेशानी भी खत्म होगी. इसके साथ ही सफाई मित्रों की भी परेशानियां दूर होगी. क्योंकि सफाई मित्र सबसे ज्यादा वाहनों को लेकर परेशान थे. समय पर कचरा कलेक्शन ना होने के कारण क्षेत्र के रहवासियों ने भी कई बार नगर निगम को शिकायत की है.

इंदौर नगर निगम फिर सफाई में 7वीं बार नंबर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इन सफाई मित्रों के लिए 110 नए कचरा कनेक्शन वाहन बड़ी सौगात होगी. सफाई मित्रों को आगे भी कोई परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus