मेरठ. उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मरीजों की संख्या 200 के पार हो गई है. शुक्रवार को ही मेरठ में एक साथ 6 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राजधानी लखनऊ में भी दो मरीज मिले हैं. इनमें सिविल अस्पताल का एक डॉक्टर शामिल है. वहीं सीतापुर के 7 साल के बच्चे को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है. बच्चे का आईसीयू में इलाज चल रहा है.

कोरोना संक्रमित बच्चे का पहले से ही पीलिया सहित गंभीर बीमारियों का इलाज चल रहा था. बीते 3 जून को उसका सैंपल जांच के लिए लिया गया था. 4 जून को आरटी-पीसीआर रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने पर पीजीआई में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें : UP में नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार : ANTF ने 250 करोड़ से ज्यादा की खेप की बरामद, मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई कार्रवाई

देशभर में बढ़ रहे मामले

बता दें कि भारत में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि जारी है, देश में 7 कोविड से संबंधित मौतें दर्ज की हैं. इनमें से 3 मौतें महाराष्ट्र में और 2 दिल्ली में हुई हैं. दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 562 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 4,866 तक पहुंच गई है, जिसमें केरल, दिल्ली और महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं.