नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर वैज्ञानिकों का मानना है कि यह कभी समाप्त नहीं होगा! हो सकता है कि एचआईवी की तरह कई देशों में यह वायरस बना रहे. इसलिए बस इसका एक ही उपाय है कि आपको सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि भारत में भी कोरोना प्रतिदिन कई हजारों की तरफ्तार से आगे बढ़ रहा है. देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 78 हजार को पार कर गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना 3 हजार 722 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 134 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हुई है.
इस तरह अब तक देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 78 हजार से अधिक हो गई है. इसमें से 26 हजार 235 लोग ठीक भी हो चुके हैं, जबकि 2 हजार 549 लोग जान गंवा चुके हैं. अभी देश में 49 हजार 219 एक्टिव केस हैं.
इन 10 देशों में सबसे ज्यादा तबाही
कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका की हालत बदतर है. यहां अब तक 80 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और करीब साढे़ 13 लाख मामले सामने आ गए हैं. ब्रिटेन में भी करीब 32 हजार मौतें हो चुकी हैं. स्पेन में 26 हजार से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है. सबसे ज्यादा केस के मामले में भारत का 12वां स्थान है.
मरीज मौत
- अमेरिका – 1,347,936 केस- 80684 लोगों की मौत.
- रूस -232,243 केस- 2116 लोगों की मौत.
- स्पेन – 227,436 केस 26744 लोगों की मौत
- ब्रिटेन -224,332 केस 32141 लोगों की मौत
- इटली -219,814 केस 30739 लोगों की मौत
- फ्रांस -177,547 केस 26646 लोगों की मौत
- जर्मनी -172,576 केस 7661 लोगों की मौत
- ब्राजील -169,594 केस 11653 लोगों की मौत
- तुर्की -139,771 केस 3841 लोगों की मौत
- ईरान -109,286 केस 6685 लोगों की मौत
बता दें कि चीन के वुहान से कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था. यही से ही वायरस पूरी दुनिया में फैला है. वुहान में वायरस खत्म होने के बाद दोबारा केस सामने आने लगे हैं. यानी चीन में भी कोरोना पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है.