Demat Accounts News. लोगों में डीमैट (Demat Accounts) के माध्यम से शेयर बाजार और अन्य योजनाओं में निवेश करने का क्रेज बढ़ रहा है. डीमैट खातों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. पिछले साल की तुलना में जनवरी में 31 फीसदी ज्यादा डीमैट खाते खोले गए हैं और अब जनवरी में इनकी कुल संख्या बढ़कर 11 करोड़ हो गई है.

पिछले एक महीने में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, लेकिन इसके बावजूद डीमैट खाता खोलने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी में नए खुले खातों की संख्या पिछले चार महीनों के मुकाबले ज्यादा रही है. हालांकि अब भी ये आंकड़े 2021-22 के औसत रन रेट 29 लाख से कम हैं.

जनवरी में कितने खाते खुले ?

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विश्लेषण के मुताबिक जनवरी में नए खोले गए खातों की संख्या 22 लाख थी. दिसंबर में यह 21 लाख और सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में 20-20 लाख थी. आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में डीमैट खातों की संख्या बढ़कर 11 करोड़ हो गई. जनवरी 2022 में यह आंकड़ा 8.4 फीसदी था. सालाना आधार पर डीमैट खातों की संख्या में 31 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

इक्विटी निवेश की संख्या क्यों बढ़ी?

जानकारों का मानना है कि पिछले एक साल में डीमैट खातों में बढ़ोतरी का मुख्य कारण इक्विटी मार्केट द्वारा दिए गए अच्छे रिटर्न और ब्रोकरों द्वारा अपने ग्राहकों के लिए खाता खोलने की आसान प्रक्रिया है. इसके अलावा युवाओं के बीच बढ़ते वित्तीय ज्ञान और बाजार की बढ़ती लोकप्रियता के कारण.