रायपुर। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दिन शासकीय शराब दुकानें खुली रही। राज्य शासन ने इस दिन को ड्राई डे (Dry Day) की सूची से बाहर कर दिया है। इससे पहले कई वर्षों से 30 जनवरी को प्रदेशभर में शराब दुकानों को बंद रखा जाता था।

आबकारी विभाग के अनुसार, नई आबकारी निति के तहत अब प्रदेश में सालभर में घोषित ड्राई डे की संख्या 8 से घटकर 4 रह गई है। जिन चार दिनों को ड्राई डे से मुक्त किया गया है, उनमें 30 जनवरी (महात्मा गांधी की पुण्यतिथि), मोहर्रम, होली और दिवाली शामिल हैं। इन चारों अवसरों पर अब शराब की दुकानें खुली रहेंगी।
बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ में 15 अगस्त, 26 जनवरी, 2 अक्टूबर (महात्मा गांधी जयंती), मोहर्रम, 18 दिसंबर (बाबा गुरु घासीदास जयंती), 30 जनवरी, होली और दिवाली को ड्राई डे घोषित किया गया था। नई आबकारी निति के बाद अब केवल चार दिन ही ड्राई डे के रूप में प्रभावी रहेंगे।
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछली कैबिनेट की मीटिंग में आबकारी निति में तय किया गया था कि ड्राई डे को कम करना है, जिसपर अब अमल किया गया है। छत्तीसगढ़ में अब सिर्फ 15 अगस्त, 26 जनवरी, 2 अक्टूबर (महात्मा गांधी जयंती), मोहर्रम, 18 दिसंबर (बाबा गुरु घासीदास जयंती) को ड्राई डे घोषित रहेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


