सत्या राजपूत, रायपुर. NEET UG, PG की तैयारी कर रहे मेडिकल स्टूडेंट को बड़ी राहत मिली है. कोरबा और महासमुंद मेडिकल कॉलेज की EWS की 25-25 सीटें बढ़ गई है. दुर्ग मेडिकल कॉलेज को 150 सीट मिली है. हालांकि इसमें (दुर्ग) EWS सीटें आना बाकी है. मेडिकल शिक्षा संचालक डॉक्टर विष्णु दत्त ने कहा कि ये सरकार और हम सबके प्रयासों का फल है कि EWS की 200 सीटें बढ़ी है. अब नीट क्वालिफाई कर चुके 200 स्टूडेंट्स (MBBS) को मौका मिलेगा.

EWS सीटों की संख्या बढ़ने के बाद अब प्रदेश में MBBS के सीटों की कुल संख्या 1870 हो गई है. जो इस प्रकार है :

प्राइवेट कॉलेज-

शंकरा भिलाई- 150

बालाजी- 150

RIIMS- 150

इस तरह प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में EWS सीटों की संख्या कुल 450 हो गई है.

सरकारी कॉलेज-

सरकारी कॉलेजों में सीटों की संख्या 1320 हो गई है. वहीं इसमें AIIMS को मिलाकर प्रदेश में ये आंकड़ा 1870 हो गया है.

इसे भी पढ़ें :