HIV explosion in Sitamarhi: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक गंभीर और चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिले में HIV पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 7,400 के करीब पहुंच गई है। इस डराने वाले आकड़े ने पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। यह स्थिति न सिर्फ जिले बल्कि पूरे बिहार के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

400 से अधिक बच्चे भी शामिल

सबसे दुखद पहलू यह है कि इस जानलेवा बिमारी की चपेट में 400 छोटे स्कूली बच्चे और कई बच्चियां भी शामिल हैं। इन बच्चों को यह संक्रमण उनके माता-पिता से मिला है। सीतामढ़ी का ART (एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी) सेंटर अब राज्य में ‘हाईलोड सेंटर’ बन चुका है, यानी यह उन केंद्रों में से है जहां HIV के मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा है।

लगातार बढ़ रहे नए मरीज

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सीतामढ़ी जिले में हर महीने औसतन 40 से 60 नए HIV-पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, और उन्हें नियमित रूप से रजिस्टर किया जा रहा है। फिलहाल, ART सेंटर से हर महीने 5,000 मरीजों को जीवन बचाने वाली दवाएं मिल रही हैं, जबकि बाकी मरीज इलाज के लिए बिहार के बाहर दूसरे राज्यों में जा रहे हैं। विभाग का मानना है कि इस गंभीर स्थिति का एक बड़ा कारण लोगों में HIV/AIDS को लेकर जागरूकता की घोर कमी है।

लोगों में जागरूकता की घोर कमी

विभाग का मानना है कि इस गंभीर स्थिति का एक बड़ा कारण लोगों में HIV/AIDS को लेकर जागरूकता की घोर कमी है। आज भी ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लोग इस बीमारी के फैलने के तरीकों, रोकथाम और इलाज के बारे में सही जानकारी का अभाव है, जिसके चलते यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जानकारी के अभाव में लोग न केवल खुद संक्रमित हो रहे हैं, बल्कि अनजाने में दूसरों में भी फैला रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार की ढाका सीट पर दुबई-कुवैत में बैठे लोगों ने डाला वोट! BJP सांसद ने लोकसभा में उठाया मुद्दा