नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 56 हजार के पार हो गई है. जबकि अब तक 1 हजार 886 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 17 हजार 974 मामले सामने आए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3390 नए केस सामने आए हैं. जबकि 103 लोगों की मौत हो गई है. वही 1273 लोग ठीक हो कर घर वापस लौटे हैं. नए आंकड़े मुताबिक 29.35 फीसदी मरीज़ इस बीमारी से अब ठीक हो रहे हैं.

बात करे भारत में कुल संक्रमित मरीजों की, तो कोरोना की संख्या 56 हजार 342 पहुंच गई है. इस बीमारी से कल 16 हाजर 540 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी किया गया है. वही कुल 1 हजार 886 मरीजों की कोरोना की वजह से जान भी गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक कुल 17 हजार 974 मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में 694 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 3301 लोग यहां ठीक हो चुके हैं.