नई दिल्ली। देश में जनधन बैंक खातों की संख्या 50 करोड़ से पार हो गई है, इनमें से से 56 फीसदी खाते महिलाओं के हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे अहम पड़ाव करार देते हुए इस उपलब्धि की सराहना की है.

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में जनधन खातों की कुल संख्या 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है, इनमें से से 56 फीसदी खाते महिलाओं के हैं. खातों में से लगभग 67 फीसदी खाते ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं. जनधन खातों में कुल जमा राशि 2.03 लाख करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि इन खातों के साथ लगभग 34 करोड़ रुपे कार्ड मुफ्त जारी किए गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि यह देखकर खुशी हुई कि इनमें से आधे से अधिक खाते महिलाओं के हैं. हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि वित्तीय समावेश का लाभ हमारे देश के हर कोने तक पहुंचे.

बता दें कि मोदी सरकार ने 2014 में वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने के लिए जनधन बैंक खाते खोलने के वास्ते बड़े पैमाने पर राष्ट्रव्यापी अभियान प्रारंभ किया था, जिसका उद्देश्य प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) सहित कई वित्तीय सेवाओं को गरीबों के लिए सुलभ बनाना था.