सत्यपाल राजपूत, रायपुर। राजधानी में पीलिया के मरीजों की संख्या बढ़कर 436 तक पहुंच गई है. मरीजों का पंडरी स्थित जिला अस्पताल में उपचार जारी है, जहां उन्हें देखने बुधवार को महापौर एजाज ढेबर पहुंचे. महापौर ने मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर डॉक्टरों से स्थिति पर चर्चा की. इस दौरान उप संचालक स्वास्थ्य एवं पीलिया नोडल अधिकारी सुभाष मिश्रा औऱ अस्पताल अधीक्षक रवि तिवारी मौजूद थे.

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि मरीजों और डॉक्टरों से चर्चा किया हूं, मरीज और उनके परिजनों को कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है. अभी सभी मरीजों की हालात ठीक है. कुछ नए मरीज आ रहे हैं, तो डिस्चार्ज भी किए जा रहे हैं. जिस वजह से पीलिया हो रहा था, उसे अब ठीक कर लिया गया है.

एजाज ढेबर ने बताया कि उन्होंने पानी फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया है. शुध्द जल सप्लाई हो रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि पहले की अपेक्षा अब मरीज कम आ रहे हैं, जो अब मरीज आ रहे हैं पहले जो संक्रमित हुए थे, वही सामने आ रहे हैं.

इधर अस्पताल में भर्ती कई मरीजों ने बताया कि इलाज ठीक से चल रहा, परेशान नहीं किय़ा जा रहा. नाश्ता-खाना उन्हें और उनके परिजनों को समय पर दिया जाता है, लेकिन एक कमरे में 10 से 20 मरीज होते हैं, उनके परिजन आते-जाते हैं, मास्क नहीं दिया गया है.
पीलिया नोडल अधिकारी सुभाष मिश्रा और जिला अस्पताल अधीक्षक रवि तिवारी ने बताया कि मरीजों की हालात में काफी सुधार है, जितने मरीज आए हैं, लगभग सभी रोजी-मजदूरी करते हैं, गंदे पानी और खाना के सेवन से पीलिया हुआ है, सभी मरीज लगतार निगरानी में हैं, बहुत जल्द सभी स्वस्थ्य हो जाएंगे. अब तक 74 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं मरीजों की मांग पर तत्काल मास्क बांटने के लिए आदेशित किया गया है.