रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज लेने वालों की संख्या 75 लाख को पार कर गई है. प्रदेश में अब तक (13 दिसम्बर तक) 75 लाख दो हजार 191 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए प्रिकॉशन डोज ले लिया है. इनमें 18 साल से 59 वर्ष आयु वर्ग के 57 लाख से ज्यादा और 18 लाख दो हजार 115 स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा के नागरिक शामिल हैं.
प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए अब तक कुल पांच करोड़ तीन लाख 22 हजार 782 टीके लगाए गए हैं. इनमें से दो करोड़ 24 लाख 66 हजार 766 टीके पहली खुराक के तौर पर, दो करोड़ तीन लाख 53 हजार 825 टीके दूसरी खुराक के रूप में और 75 लाख दो हजार 191 टीके प्रिकॉशन डोज के तौर पर लगाए गए हैं. प्रदेश में 18 साल से ज्यादा के 94 प्रतिशत लोगों को कोरोनारोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें :
- ये कैसा समाज? दलित दूल्हे को बग्गी पर बैठाना पड़ा महंगा, दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, गाड़ी में भी की तोड़फोड़
- EXCLUSIVE: नर्सिंग और नकल माफिया, ढाबे पर नर्सिंग के प्रेक्टिकल एग्जाम, परीक्षा देते वीडियो वायरल, नर्सिंग छात्र संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी
- MCU विवाद में कूदे दिग्विजय सिंह: ABVP के समरसता कार्यक्रम पर लगाई सवालों की झड़ी, पूछा- आपके पदाधिकारियों में कितने अल्पसंख्यक हैं?
- CM योगी आदित्यनाथ ने… हाथरस रेप पीड़िता के पिता ने चिट्ठी लिख राहुल गांधी को बताई थी अपनी पीड़ा, फिर अचानक मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, जानिए लेटर में ऐसा क्या लिखा था?
- South Asian Celebrity list में टॉप पर हैं Diljit Dosanjh, Shahrukh और Allu जैसे कलाकार को दिया मात …