दिल्ली. रेलवे ने राजधानी व दूरंतो समेत सभी पूर्णत: वातानुकूलित ट्रेनों की एसी थर्ड क्लास में महिलाओं के लिए छह बर्थ आरक्षित करने का फैसला किया है। इसमें महिलाओं की उम्र या कोई अन्य बाध्यता नहीं होगी।

रेलवे ने राजधानी, दूरंतो और पूर्णत: वातानुकूलित रेलों में महिलाओं के लिए छह बर्थ रिजर्व करने का आदेश जारी कर दिया है। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया है। यह कोटा मौजूदा कोटा के अतिरिक्त होगा।

सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में अभी महिलाओं के लिए छह सीटें आरक्षित हैं। गरीब रथ के थर्ड एसी में भी रेलवे ने यह सुविधा उपलब्ध करा रखी है। सभी ट्रेनों की स्लीपर क्लास में छह व एसी थर्ड तथा सेकेंड एसी में तीन-तीन लोअर बर्थ संयुक्त रूप से वरिष्ठ नागरिक, 45 साल से ऊपर की और गर्भवती महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।