CG News : लक्षिका साहू, रायपुर. मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कैथोलिक नर्सों को एनआईए कोर्ट के फैसले के बाद रिहा कर दिया गया है. इस पूरी प्रक्रिया पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल की प्रतिक्रया सामने आई है. उन्होंने कहा कि आज भले ही कोर्ट ने उन्हें जमानत मिल गई है, लेकिन वो इस केस में आगे दोषी पाई जाएंगी. केरल के नन्स की यहां क्या जरूरत? नन्स चार घंटे आती थी और बच्चियों को लेकर जाती थी. देश और छत्तीसगढ़ में आदिवासियों, युवा लड़कियों को नौकरी का लालच देकर धर्मांतरण कर ले जाते हैं.


बृंदा करात के बयान पर सांसद बृजमोहन का पलटवार
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बजरंग दल पर केस करने वाली भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की सीनियर नेता बृंदा करात के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वृंदा करात अपना काम करें. छत्तीसगढ़ आने की जरूरत क्या है? क्या वो धर्मांतरण के पक्ष में है? बच्चियों के साथ व्यभिचार होता है, गलत होता है. क्या वो उसके पक्ष में है?
जगन्नाथ सेना के समर्थन में उतरे सांसद बृजमोहन
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जगन्नाथ सेना के गठन को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण का विरोध जायज है. पुरन्दर मिश्रा ने जगन्नाथ सेना का गठन कर धर्मान्तरण करने वालों का विरोध करने की बात कही है, तो उन्होंने बिलकुल सही कहा है.
रेल सौगात के लिए सासंद बृजमोहन ने पीएम मोदी का जताया आभार
छत्तीसगढ़ को कल से मिलने वाली रेल सौगात के लिए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. सांसद बृजमोहन ने कहा कि छत्तीसगढ़ को कल से एक बड़ी उपलब्धि मिलने वाली है. रायपुर से जबलपुर ट्रेन प्रारंभ होगा. पीएम मोदी इसकी शुरुआत करना वाले है. छत्तीसगढ़वासियों को बधाई और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद है. वहीं उन्होंने रेल रूट को लेकर यात्रियों के विरोध पर कहा कि बिलासपुर को रूट में जोड़ने की मांग की है. आने वाले समय में रेल मंत्री से बात करेंगे. कोशिश होगी की ये ट्रेन बिलासपुर से चले.
सांसद ने मानसून सत्र में विपक्ष की भूमिका पर उठाए सवाल
संसद के मानसून सत्र में विपक्ष की भूमिका को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि लोकसभा में विपक्ष चर्चा कम, हंगामा ज्यादा करना चाहता है. पहले सप्ताह उन्होंने लोकसभा की कार्रवाई बाधित की. वहीं सांसद ने बताया कि मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा हुई, पूरे देश में सेना का मान-सम्मान बढ़ा. ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया में भारत की ताकत को दिखाया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें