मुंबई। महाराष्ट्र के अमरावती में कथित तौर पर नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या का मास्टरमाइंड इरफान खान गिरफ्तार हो गया है. उमेश कोल्हे हत्याकांड में गिरफ्तार होने वाला इरफान 7वां आरोपी है.

जानकारी के अनुसार, उमेश कोल्हे की हत्या के बाद से फरार चल रहे 35 वर्षीय इरफान को नागपुर से पकड़ गया है. वह अमरावती में ही एक एनजीओ चलाने के साथ खुद को सोशल वर्कर बताता है. इसके अलावा उसकी एंबुलेंस सर्विस भी है. कोल्हे की हत्या में युसूफ खान नाम के एक वेटरनरी डॉक्टर का भी रोल सामने आया है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

उमेश कोल्हे की हत्या 21 जून की रात को चाकू गोदकर की गई थी. राजस्थान में उदयपुर की घटना से अमरावती की घटना की समानता को देखते हुए जांच को जिम्मा 2 जुलाई को एनआईए को सौंपा गया था. पुलिस ने उमेश कोल्हे मर्डर केस में आईपीसी की धारा 120B और 109 को जोड़ा है. मामले में अब तक मुदस्सिर अहमद उर्फ सोनू रजा (22), शाहरुख पठान उर्फ नानु शेख (24), शोएब खान (22), आतिब रशीद (22) और युसूफ खान (44) को गिरफ्तार कर चुकी है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक