एम्सटरडैम। पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के लिए पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा का खुलकर समर्थन करने वाले दक्षिणपंथी नेता गीर्ट विल्‍डर्स नीदरलैंड के प्रधानमंत्री बन सकते हैं. पोलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार, एग्जिट पोल में गीर्ट विल्‍डर्स की फ्रीडम पार्टी (पीवीवी) चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर रही है.

पोलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार, एग्जिट पोल में गीर्ट विल्‍डर्स की फ्रीडम पार्टी (पीवीवी) संसद की 150 सीटों में से 35 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर रही है. ये बीते चुनाव में हासिल की गई पीवीवी की सीटों की संख्या से दोगुनी से भी ज्यादा है. पोल में पीवीवी के बाद फ्रैंस टिम्मरमन्स के नेतृत्व वाले लेबर-ग्रीन गठबंधन के 25 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रहने की भविष्यवाणी की गई है.

पोलिटिको की रिपोर्ट में कहा गया है कि नीदरलैंड के मौजूदा पीएम मार्क रुटे की 2010 से अब तक लगातार चार मध्यमार्गी विचारधारा वाली सरकारों के बाद दक्षिणपंथी गीर्ट की जीत नीदरलैंड की राजनीति में दिशा में एक नाटकीय बदलाव लाएगी. गीर्ट 35 सीटें जीतने में कामयाब हुए तो पीएम पद के सबसे बड़े दावेदार होंगे. हालांकि, सरकार बनाने के लिए उनको दूसरे दलों के समर्थन की जरूरत होगी.

यूरोपीय राजनीति पर पड़ेगा असर

इस्लाम विरोधी बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले गीर्ट अगर चुनाव जीतते हैं, तो ये दूसरे विश्व युद्ध के बाद से डच राजनीति में सबसे बड़े राजनीतिक उलटफेरों में से एक होगा. ये परिणाम यूरोप की राजनीति पर भी अपने असर डालेगा. पोलिटिको की रिपोर्ट कहती है कि इस्लाम विरोधी गीर्ट की जीत नीदरलैंड की राजनीति में एक ऐसा बदलाव होगा, जो यूरोपीय राजनीति को हिलाकर रख देगा.