Ira और Nupur एक दूसरे के हो गए. बीते दिन कपल ने उदयपुर में व्हाइट वेडिंग से एक-दूसरे के साथ सात जन्म तक साथ रहने की कसम खाई. दिनों ने इससे पहले 3 जनवरी को मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज की थी. इसके बाद अब एक हफ्ते बाद 10 जनवरी को उदयपुर में दोबारा शादी की है. जोड़ा बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आया. आइरा ने शादी की हर रस्म को बेहद खास अंदाज में और लुक के साथ पूरा किया.

उदयपुर में 10 जनवरी को आइरा और नुपुर ने क्रिश्चियन रिवाजो से शादी की. इस मौके पर आइरा व्हाइट गाउन में नजर आई. नूपुर बेज कलर के कोर्ट-पैंट में नजर आए. शादी बेहद सादगी से हुई. इस मौके पर दोनों ने एक-दूसरे को रिंग पहनाई और वेडिंग किस किया. जिसका वीडियो सोशल मिडिया में बेहद तेजी से वायरल हो रहा है. शादी में करीबी मेहमान शामिल थे. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …

अनोखे अंदाज में हुई रस्में

शादी के पहले कई रस्में नूपुर के घरवालों ने मराठी रीति से की जिसमे आमिर का परिवार भी मराठी रीति को अपनाया था. इसके अलावा जिम ड्रेस में नूपुर का बारात निकालना भी खास रहा. संगीत में आइरा ने बेहद खूबसूरत ड्रेस पहना था कपल ने अपने संगीत को खूब एंजॉय किया. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …