गुरुग्राम. नागरिक अस्पताल सोहना में कार्यरत एक नर्स ने डॉक्टर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. नर्स ने थाना सोहना में शिकायत दी है. डॉक्टर ने हालांकि नर्स के आरोप को निराधार बताया है. नर्स का आरोप है कि 28 मार्च को उसकी ड्यूटी नहीं थी. एक अन्य स्टॉफ से फोन करवाकर डॉक्टर ने उन्हें बुलाया था.
आरोप है कि वे जब डॉक्टर के कार्यालय में पहुंचीं तो उनके साथ अश्लील भाषा का प्रयोग करने लगे. उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे. वह जब चिल्लाई तो उसका मुंह दबा दिया. चिल्लाने की आवाज सुनकर बाहर खड़ा उसका पति अंदर आ गया. आरोप है कि डॉक्टर ने उन्हें धमकी दी.
डॉक्टर का कहना है कि आरोप गलत है. महिला के पति के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने की शिकायत देने पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि नर्स ने स्वास्थ्य नियमों का उल्लंघन किया है.