रवींद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला महिला अस्पताल में भ्रष्टाचार की एक शर्मनाक घटना सामने आई है. अस्पताल की सिस्टर इंचार्ज अनीता सुमन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह मरीजों से डिस्चार्ज के बाद अतिरिक्त फीस के नाम पर खुलेआम घूस वसूलते हुए दिखाई दे रही हैं.

वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि अनीता सुमन एक मरीज के तीमारदार से 200 रुपये की मांग कर रही हैं और पैसे मिलने के बाद ही डिस्चार्ज प्रक्रिया पूरी की जा रही है. यह वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स द्वारा शेयर किया गया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें : यूपी में सख्त होंगे यातायात नियम : प्रदेश में चलया जाएगा ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान

वायरल वीडियो की अवधि लगभग 20 सेकंड की है, जिसमें सिस्टर इंचार्ज अनीता सुमन मरीज के डिस्चार्ज के लिए ‘डिस्चार्ज के बाद की फीस’ के रूप में 200 रुपये मांगती नजर आ रही हैं. तीमारदार द्वारा पैसे देने के बाद ही मरीज को अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है. कई यूजर्स ने इस वीडियो को टैग करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और जिला मजिस्ट्रेट रायबरेली को चेतावनी दी है, तथा तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है.