कुमार इंदर,जबलपुर। जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की नर्स आज से काम बंद हड़ताल पर चली गई है. जिससे इमरजेंसी सेवाएं ठप हो गईं हैं. नर्स एसोसिएशन का कहना है कि जब तक मेडिकल प्रबंधन उनकी मेडिकल कॉलेज की मैत्रान के साथ हुई अभद्रता पर माफी नहीं मांगता वह काम पर नहीं लौटेंगे.

उप अधीक्षक पर मैट्रान से बदतमीजी का आरोप

दरअसल 23 अगस्त को उप अधीक्षक रश्मि शर्मा पर मैट्रान के साथ बदतमीजी करने का आरोप लगा है. नर्स एसोसिएशन का कहना है कि मैट्रान उप अधीक्षक से किसी काम के सिलसिले में बात कर रही थी, तभी अधीक्षक लक्ष्मी शर्मा ने उनको अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए अपने कमरे से बाहर भगा दिया. इसी बात को लेकर मैट्रान और नर्स असोसिएशन काम बंद कर हड़ताल पर चले गए हैं.

‘भगवान’ से रिश्वत: बंद कमरे में पटवारी घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई

7 दिनों तक नहीं हुई मसले पर बातचीत

हालांकि हड़ताल से पहले 7 दिनों तक नर्स एसोसिएशन ने मेडिकल प्रबंधन से कई बार बातचीत करने की कोशिश की. दो बार प्रशासन और मेडिकल प्रबंधन को इस बारे में पत्र भी लिखा, लेकिन अब तक मेडिकल प्रबंधन और ना ही प्रशासन की ओर से किसी तरह की बातचीत की गई. लिहाजा आज से नर्स काम बंद हड़ताल पर चली गई है.

एक्शन मोड में एसपी: तीसरी बार थाने के निरीक्षण में नहीं दिखी बेसिक पुलिसिंग, टीआई समेत 5 पुलिसकर्मी लाइन अटैच

इमरजेंसी सेवाएं भी बंद

नर्स एसोसिएशन ने काम बंद हड़ताल के साथ इमरजेंसी सेवाएं भी बंद कर दी है. नर्स एसोसिएशन का कहना है कि उनका इरादा हड़ताल करने का कतई नहीं था, लेकिन एक हफ्ते बाद भी जब अस्पताल प्रबंधन की ओर से किसी तरह की कोई पहल नहीं की गई. लिहाजा आज मजबूरी में उनको हड़ताल पर जाना पड़ा.

करीब 10 जिलों के मरीज पहुंचते हैं मेडिकल

बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज संभाग का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज है. यहां न केवल संभाग के बल्कि आसपास के 10 से ज्यादा जिलों के मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं. लिहाजा हड़ताल के चलते मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus