Supaul Firing in School: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार (Bihar) के सुपौल से आई है। यहां नर्सरी के छात्र (6 वर्ष) ने तीसरी क्लास के बच्चे को स्कूल में गोली मार दी। घटना सुपौल के त्रिवेणीगंज के लालपट्टी स्थित सेंट जोसेफ बोर्डिंग स्कूल (St Joseph boarding school) की है। गनीमत रही कि गोली बच्चे के हथेली में लगी, जिससे उसकी जान बच गई, वरना मौत हो सकती थी। घटना के बाद हड़कंप मच गया। घायल छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रशासन और पुलिस से इस पूरे मामले की जांच की मांग की है।

Khan Sir: खान सर की कोचिंग में जांच करने पहुंची पटना पुलिस, एक्शन से मचा हड़कंप, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं दिखाने पर….?

 यह घटना स्कूल के प्रेयर से पहले की है। नर्सरी (Nursery student) के 6 वर्षीय बच्चे ने छात्र पर गोली चला दी। जिस छात्र को गोली लगी है उसका नाम मो. आसिफ है। उसकी उम्र 10 से 12 साल के आसपास है। गोली उसके बाएं हाथ की हथेली में लगी जो आर-पार हो गई है। हालांकि गोली मारने की वजह अभी सामने नहीं आई है।

Wayanad Tragedy: 4 गांव बह गए, जो रात में सोया वो सुबह मलबे में मिला, बेजुबान तस्वीरें चीख-चीखकर बयां कर रही कहानी… 11 तस्वीरों में देखें वायनाड त्रासदी का दर्द

मो. आसिफ को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गया है। यहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर है। इस घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि छात्र के पास हथियार कैसे पहुंचा। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व में आरोपी छात्र का पिता इसी स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था।

राहुल गांधी ‘ड्रग्स’ लेते हैंः कंगना रनोट के दावे ने मचाई सनसनी, बोलीं- Rahul Gandhi का टेस्ट होना चाहिए कि कहीं वो Drugs का कंजम्प्शन तो… – Kangana Ranaut

बच्चे के पास कैसे पहुंचा हथियार इसकी जांच कर रही पुलिस

फिलहाल इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है, जिस बच्चे ने गोली मारी है उसके पास हथियार कहां से पहुंचा? इसकी पुलिस जांच कर रही है। कहा जा रहा है कि जिस छात्र ने गोली मारी है वह भी इसी स्कूल का बच्चा है। उसकी उम्र 6-7 साल के आसपास होगी। लोगों ने बताया कि जिस छात्र ने गोली चलाई है उसका पिता पहले इस स्कूल में गार्ड का काम करता था। गोली चलाने वाला छात्र नर्सरी में पढ़ता है।

Caste Of Rahul Gandhi: राहुल गांधी की जाति क्या है? अनुराग ठाकुर ने संसद में पूछा सवाल तो मचा बवाल, फिर खुद कांग्रेस ने ही बताया- Parliament Monsoon Session

आरोपित छात्र को लेकर उसका पिता स्कूल से फरार

इस मामले में घायल छात्र के परिजन (मामा) ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल ने सूचना दी कि आपके बच्चे मो. आसिफ को गोली लगी है। अस्पताल आइए….आरोपित छात्र के पिता को सूचना दी गई तो वह भी स्कूल पहुंचे। आनन-फानन में प्रिंसिपल के टेबल से बंदूक लेकर अपने बेटे के साथ स्कूल की दीवार फांदकर वह फरार हो गया। उन्होंने अपनी बाइक स्कूल में ही छोड़ दी। घायल छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रशासन और पुलिस से इस पूरे मामले की जांच की मांग की है।

ये इजरायल का स्टाइल हैः 24 घंटे और दो दुश्मनों का काम तमाम, ईरान में घुसकर हमास चीफ हानिया और लेबनान में हिजबुल्लाह के शीर्ष कमांडर फउद को किया ढेर- Israel Revenge

परिजनों ने आरोपी बच्चे के पिता से पूछताछ की मांग की

घायल छात्र के परिजन ने स्कूल प्रशासन और पुलिस से इस मामले की पूरी जांच की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। इस घटना के बाद से पीड़ित बच्चे के घरवाले सदमे में हैं। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि एक छोटा बच्चा इस तरह से हरकत को अंजाम देगा। घरवालों ने मांग की है कि आरोपी बच्चे के माता-पिता से भी पूछताछ की जाएगी।

Delhi Metro में ‘चप्पल कांड’: दो युवक भिड़े तो होने लगी चप्पलबाजी, मची अफरा-तफरी, देखें VIDEO

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H