कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में स्वास्थ्य व्यवस्था बिगड़ सकती है। दरअसल, संभाग के सबसे बड़े नेताजी सुभाषचंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose Medical College) के नर्सिंग एसोसिएशन की नर्सों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। उन्होंने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मेडिकल के डीन को ज्ञापन सौंपा है।
जबलपुर संभाग के सबसे बड़े नेताजी सुभाषचंद्र बोस कॉलेज के नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन की नर्सोX ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। उन्होंने अपनी मांगों का एक ज्ञापन मेडिकल कॉलेज के डीन को सौंपा है। दरअसल, मेडिकल में पदस्थ ढाई हजार से ज्यादा नर्सों को 2016 से 7वें वेतन का लाभ नहीं मिल रहा है, जिस वजह से सभी नर्सों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सातवें वेतनमान के साथ ही दो अन्य मांगे पूरी करने की भी मांग नर्स एसोसिएशन ने की है।
Bhopal News: NHM संविदा कर्मचारियों का प्रदर्शन, इन मांगों को लेकर दिया धरना
इस मामले में मेडिकल कॉलेज के डीन नवनीत सक्सेना ने कहा कि नर्सिंग एसोसिएशन ने ज्ञापन में जो मांग की है सारी जायज है, वह कोशिश करेंगे कि उनके सातवें वेतनमान की बात को जल्द से जल्द ऊपर भेजा जाए। जिससे उनको उसका लाभ मिल सके। वहीं सुपर स्पेशलिटी में नर्सिंग भर्ती को लेकर उन्होंने कहा कि इसे लेकर भी उच्च अधिकारियों को जल्द से जल्द लेटर लिखकर अवगत कराया जाएगा। जैसे ही ऊपर से आदेश मिलते हैं नर्सों की भर्ती शुरू की जाएगी। नर्सों के एरियर को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि जल्द से जल्द इस मामलों को निपटाकर नर्सों की मांग को पूरा किया जाए।
वहीं इस मामले में नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन की प्रदेश महामंत्री सुनीला ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के नर्सों को सातवें वेतनमान का लाभ न मिलने पर उन्हें भारी परेशानी हो रही है। वहीं एरियर की समस्या भी से भी दो-चार होना पड़ रहा है। प्रदेश महामंत्री ने कहा कि अगर उनकी मांगे फिर भी पूरी नहीं की गई तो फिर उन्हें हड़ताल करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m