बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में रक्षाबंधन के मौके पर एक मानवता की मिशाल पेश करने वाली तस्वीर सामने आई है. जहां एक लावारिस नवजात को अस्पताल की नर्सों ने राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया. इतना ही नहीं नर्सों ने मासूम को प्यार दुलार के साथ उसकी रक्षा का भी वचन लिया.

इसे भी पढे़ं : भाई को राखी नहीं बांध पाई बहन, दोनों को सांप ने काटा, अस्पताल में मौत से जंग लड़ रही बहन

दरअसल, 16 अगस्त की देर रात एक नवजात लावारिस हालत में सड़क पर कोतवाली थाना के आरक्षक को गस्ती के दौरान मिला. पुलिस ने दरियादिली दिखाते हुए नवजात को अस्पताल में लाकर भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है.

इसे भी पढे़ं : रिश्तों का त्यौहार रक्षाबंधन, वीडी शर्मा ने राम मंदिर, धारा 370 और ट्रिपल तलाक की बंधवाई राखी

बता दें कि अस्पताल में नर्सों ने नवजात का बखूबी ख्याल रख रही हैं. वहीं रक्षाबंधन के मौके पर स्टाफ की सभी नर्सों ने नवजात को राखी बांधा औऱ उसकी रक्षा का वचन भी लिया.

इसे भी पढे़ं : अनियंत्रित होकर पलटा पेट्रोल से भरा टैंकर, जान की परवाह किए बिना तेल लूटने पहुंचे ग्रामीण