कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में अपनी मांगो को लेकर पिछले 4 दिनों से चल रही नर्सिंग एसोसिएशन की हड़ताल जारी है. हालांकि कयास लगाए जा रहा है कि सोमवार को नर्सों की हड़ताल समाप्त हो सकती है, क्योंकि सोमवार को सरकार के स्वास्थ्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ हड़तालियों की बैठक होनी है.
इसे भी पढ़ें ः बाथरुम में मिली थी महिला की सड़ी-गली लाश, कातिल पति गिरफ्तार, हत्या की यह थी वजह
दरअसल, मध्य प्रदेश नर्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रेखा परमार को चिकित्सा शिक्षा विभाग की तरफ से सोमवार को भोपाल बुलाया गया है. जहां प्रदेश अध्यक्ष के साथ अधिकारियों की बैठक होगी. वहीं हड़ताल को लेकर नर्सिंग एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि अगर सरकार उनसे बातचीत करना चाहती है तो, हम भी अड़ियल रवैया नहीं अपनाएंगे. हम सरकार के साथ बात करने को तैयार हैं, हम जो मांगे कर रहे हैं उस पर सरकार सहमति जताती है तो, वह हड़ताल खत्म कर देंगे.
इसे भी पढ़ें ः युवक ने पत्नी से दूर रहने के लिए बनाया फर्जी कोरोना रिपोर्ट, शक होने पर महिला ने किया ये काम
रेखा परमार का यह भी कहना है कि उनकी हड़ताल का मामला मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में भी विचाराधीन है. ऐसे में हाईकोर्ट ने नर्सों की परेशानी को समझा है. यही वजह है कि सरकार से जवाब भी मांगा है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है हाईकोर्ट नर्सों की हड़ताल के जरिए उठाई गई मांगों पर सरकार को निर्देश जारी करेगा. ऐसे में हाईकोर्ट में जारी सुनवाई के बाद जो भी न्यायालय का आदेश होगा वह उसे जरूर मानेंगे.
इसे भी पढ़ें ः ससुर-बहू ने लांघी रिश्तों की मर्यादा, आपत्तिजनक हालत में मिले तो उठाया ये खौफनाक कदम
गौरतलब है कि सेकंड ग्रेड, पदनाम पद बदले जाने और पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर लगातार हड़ताल पर हैं. हालांकि सरकार ने उनकी पदनाम पद बदले जाने की एक मांग को मान ली है. उधर, नर्सिंग स्टाफ के हड़ताल पर होने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई हैं. यहां तक कि वैक्सीनेशन भी प्रभावित हो रहा है.
इसे भी पढ़ें ः ASI की मौते के बाद लाश के 3 दावेदार आए सामने, और फिर…
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक