भोपाल। मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द होने पर लगातार सियासत हो रही है. नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि विधानसभा में पुरज़ोर तरीके से नर्सिंग कॉलेज घोटाले का मुद्दा उठाएंगे. अवैध रूप से मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज चल रहे हैं. सरकार नर्सिंग घोटाले पर श्वेत पत्र लाए. नेता प्रतिपक्ष के आरोपों पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि फर्जी नर्सिंग कॉलेजों में कांग्रेस नेताओं के कॉलेज शामिल हैं.

विधानसभा में नर्सिंग कॉलेज घोटाले का मुद्दा उठाएंगे- गोविंद सिंह

नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि अवैध रूप से मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज चल रहे हैं. सरकार नर्सिंग घोटाले पर श्वेत पत्र लाए. दोषियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हो. कई नामचीन नेताओं के संरक्षण में घोटाला हुआ है. बीजेपी की सरकार आने पर मध्य प्रदेश घोटालों का राज्य बन गया है. एक प्रिंसिपल 4-4 नर्सिंग कॉलेजों में नियुक्त किए गए है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद कॉलेज की मान्यता निरस्त की गई है. वरना नर्सिंग कॉलेज की आड़ में सरकार पैसा जमा करने में लगी थी.

Lalluram Exclusive Video: भोपाल के डीबी मॉल में सामूहिक नमाज़ पर विवाद, बजरंगियों ने काटा गदर, नारेबाज़ी कर किए भजन

फर्जी नर्सिंग कॉलेजों में कांग्रेस नेताओं के कॉलेज भी शामिल- सारंग

नेता प्रतिपक्ष के आरोपों पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि नर्सिंग कॉलेज पर कार्रवाई सरकार ने की है. फर्जी नर्सिंग कॉलेजों में कांग्रेस नेताओं के कॉलेज शामिल है. जांच में गड़बड़ी पाई गई, तो जांच कमेटी पर भी कार्रवाई की जाएगी. हमने ही बड़ी संख्या में फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को समाप्त किया. नर्सिंग के छात्रों के साथ अहित न हो इसलिए हमने व्यवस्था को ठीक की है. व्यापम मामले को भी भाजपा सरकार ने उजागर किया था.

थाना प्रभारी का सनसनीखेज आरोप: पूर्व मंत्री उन्हें सस्पेंड कराने और 376 में फंसाने की दे रहे धमकी, VIDEO हुआ वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus