रोहित कश्यप, मुंगेली। जिले में एक बार फिर lalluram.com खबर का बड़ा असर देखने को मिला है, जहां नर्सिंग होम एक्ट उल्लंघन की खबर को स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बेहद गंभीरता से लिया है. कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए हाल ही में जहं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मीटिंग लेकर निजी अस्पतालों /क्लिनिक एवं लैब में कड़ाई से नर्सिंग होम एक्ट का पालन कराने के निर्देश दिए थे.

इसे भी पढ़े-लल्लूराम डॉट कॉम की ख़बर का असर, नर्सिग होम एक्ट के उल्लंघन पर कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश, कहा- करें कड़ी कार्रवाई

वही खबर में हमने जिला मुख्यालय से लगे आशीर्वाद नामक निजी हॉस्पिटल में बगैर विशेषज्ञ, बिना डॉक्टरों की टीम और लाइसेंस के बिना अवैध तरीके से ऑपरेशन कर लोगों की जान से खिलवाड़ किये जाने की ख़बर प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. इस मामले में कलेक्टर के निर्देशन में नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी डॉक्टर सुदेश रात्रे ने आशीर्वाद हॉस्पिटल को 15 बिंदुओं पर नोटिस जारी कर 1 सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है.

डॉ सुदेश रात्रे ने कहा है संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं मिलने व अव्यवस्था को दुरुस्त नहीं करने पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा.