सत्या राजपूत, रायपुर। नर्सिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ का 11 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन लगातार जारी है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रीना राजपूत ने बताया कि संघ की मांगें पिछले 10 वर्षों से लंबित हैं। विभागीय मंत्री द्वारा 4 जुलाई 2024 को आश्वस्त किया गया था कि 6 माह के भीतर कैबिनेट में मुख्य मांगों को रखकर निर्णय लिया जाएगा, लेकिन 1 वर्ष 5 माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से संघ सदस्यों में नाराजगी है। इसलिए चरणबद्ध आंदोलन जारी है।


डॉ. रीना राजपूत ने कहा कि आंदोलन के तहत आज अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया गया। प्रथम चरण में 11 दिसंबर को ज्ञापन सौंपा गया था। द्वितीय चरण में 12, 13 और 14 दिसंबर 2025 को नर्सिंग कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। तृतीय चरण के अंतर्गत 15, 16 और 17 दिसंबर को अस्पताल परिसर में सुबह 11 से 12 बजे तक एक घंटे का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं चतुर्थ चरण में 29, 30 और 31 दिसंबर को अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया है।
एसोसिएशन की मुख्य मांग
- स्टाफ नर्स का ग्रेड पे 4800, नर्सिंग सिस्टर का ग्रेड पे 5400, सहाय नर्सिंग अधीक्षक का ग्रेड पे 6600, उपनर्सिंग अधीक्षक का ग्रेड पे 7600 1 नर्सिंग अधीक्षक का ग्रेड पे 8600 किया जाए अथवा शासन द्वारा गठित 20 की कमेटी की अनुशंसाओं के आंशिक संशोधन कर लागू किया जाए।
अन्य मांगें
- सभी चिकित्सा महाविद्यालयों से सम्बद्ध चिकित्सालयों में स्टाफ नर्सेस बहुत से नियमित पद रिक्त है। रिक्त नियमित पदों पर पूर्व से कार्य संविदा एवं कलेक्टर दर पर कार्यरत् स्टाफ नर्सेस को रखा जाए अथ मध्यप्रदेश राज्य की तरह समान काम समान वेतन का आदेश जारी कि जाए।
- कलेक्टर दर पर कार्यरत स्टाफ नर्स को उच्च कुशल श्रेणी के कर्मचारी वेतन लगभग 14000 प्रतिमाह प्रदाय किया जाए।
- सत्र 2025-26 के लिए रायपुर बिलासपुर एवं अंबिकापुर चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध चिकित्सालयों में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ को अध्ययन अवकाश के लिए अनुमति प्रदान की जाए। अध्ययन अवकाश के दौरान वेतन नियमित रूप से प्रदाय की जाए।
- समयमान वेतनमान शासन के नियमानुसार 10 वर्ष, 20 वर्ष एवं 30 वर्ष बीत जाने पर प्रदान किया जाता है लेकिन 7 से 8 वर्ष अतिरिक्त हो जाने के बाद भी आदेश लंबित है। इसलिए इतनी वर्षों की ब्याज राशि के साथ आदेश जारी करवाया जाए।
- स्टाफ नर्स का पदनाम नर्सिंग ऑफिसर एवं नर्सिंग सिस्टर का पदनाम सीनियर नर्सिंग ऑफिसर किये जाने के लिए आदेश जारी करवाया जाए।
- सहायक नर्सिंग अधीक्षक, नर्सिंग प्रदर्शक एवं नर्सिंग सिस्टर के पदों पर पदोन्नति दी जाए।
- नर्सिंग एलाऊंस एवं वाशिंग एलाऊंस पर हुई अनुशंसाओं को लागू किया जाए।
- सभी चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध चिकित्सालय में नर्सिंग संवर्ग के बच्चों के लिए झूला घर बनवाया जाए।
- सभी नर्सिंग संवर्ग के स्वयं एवं उनके परिवार के इलाज के लिए कैशलेश सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
- सभी मेडिकल कॉलेज के परिसर में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए रूकने वाले रिस्तेदारों के लिए रूकने की व्यवस्था करवाई जाए और आपात चिकित्सा में इलाज के लिए मरीज को लाए रिश्तेदारों के लिए सुलभ शौचालयों का निर्माण परिसर में करवाया जाए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



