कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शासकीय जयारोग्य अस्पताल में महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। महिला से नर्सिंग स्टाफ ने मारपीट कर दी। मरीज को भर्ती करने को लेकर बातचीत के दौरान नर्सिंग स्टाफ और महिला के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान नर्सिंग स्टाफ ने महिला के गाल पर चांटा मार दिया।

वनरक्षक भर्ती परीक्षा: फिजिकल टेस्ट के दौरान अभ्यर्थी की मौत, गश खाकर गिरा, फिर नहीं उठ पाया…

डीन ने कही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात

घटना शासकीय जयारोग्य अस्पताल के टीबी वार्ड की है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें नर्सिंग स्टाफ महिला से अभद्र व्यवहार करता हुआ दिख रहा है। दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ा और नर्सिंग स्टाफ के युवक ने महिला के गाल पर थप्पड़ मार दिया। मामले की सूचना मेडिकल कॉलेज के डीन तक पहुंची है। डीन ने तत्काल निर्देशित कर मरीज को भर्ती कराया। अभद्रता करने वाले नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H