रामकुमार यादव,अंबिकापुर। जिले के शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय की छात्राएं को लाइवलीहुड कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया है. जहां न तो पानी की सुविधा है न ही बाथरूम की. ऐसे और भी कई समस्याएं है जिनसे उन्हें रोजाना जूझना पड़ता है. इन्ही समस्याओं को लेकर सोमवार को सैकड़ों की संख्या में नर्सिंग की छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे एसडीएम अजय त्रिपाठी ने छात्राओं को आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ.

प्रदर्शन कर रही छात्राओं का कहना है कि एक महीने हो गए हमें शिफ्ट हुए, लेकिन समस्यां आज तक नहीं सुधरी है. मुख्य समस्याएं पानी और बाथरूम है. हॉस्टल में 110 से अधिक छात्राएं रहती है, जहां केवल 3 बाथरूम है और पीने को पानी ना के बराबर आता है. छात्राएं पानी खुद भर्ती है और दूसरे तीसरे माले पर पानी लेकर चढ़ती हैं. जिससे कई बार वह गिर भी चुकी है, चोट भी लगी है. गंदा पानी पीने से कई छात्राओं का स्वास्थ्य खराब हो गया है. वह हॉस्पिटल में एडमिट है. छात्राएं इतनी परेशान है की पढ़ाई तक नहीं कर पा रही हैं. आए दिन नई-नई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

इन समस्याओं से प्राचार्य और वार्डन को भी रुबरू करवाया गया, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. इसीलिए समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचना पड़ा. कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन की खबर लगने के बाद एसडीएम अजय त्रिपाठी मौके पहुंचे और छात्राओं मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद मामला शांत हुआ.