रामकुमार यादव, अंबिकापुर. अंबिकापुर के मैनपाट महोत्सव में शामिल होने पहुंचे नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं के साथ छेड़खानी की बात सामने आई है. यह घटना 2 मार्च की दरमियानी रात की है. जब छात्राएं मैनपाट कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सिटी बस से वापस जा रहे थे. इस बस में तीन युवक खुद को नगर निगम के स्टाफ बताकर बैठ गए, और यह वाहन मैनपाट नवानगर के काली घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में लगभग कई छात्राएं घायल हो गई. वहीं चार की हालत गंभीर बताई गई पर आज इस दुर्घटना ने एक अलग मोड़ ले लिया.

जब नर्सिंग कॉलेज की छात्रा ने यह बात बताई कि दुर्घटना का कारण छेड़खानी है. छात्राओं का कहना है कि 3 छात्राएं बस में ड्राइविंग सीट के सामने बैठे हुए थे. उसी दरमियान युवकों के द्वारा जिन्होंने अपने आपको निगम स्टाफ बताया था उनके द्वारा छेड़खानी की जाने लगी, जिससे छात्राओं ने इसका विरोध किया और छात्राओं और युवकों के बीच लड़ाई की स्थिति निर्मित हो गई.

वहीं बस काफी रफ्तार चल रही थी और जब यहां झगड़ा होने लगा तो बस ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और यह दुर्घटना हो गई. वहीं इस पूरे मामले पर सरगुजा पुलिस ने तत्काल इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं और जांच के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.