फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (Nepotism) एक बड़ा विषय बन गया है. नेपोटिज्म (Nepotism) को लेकर अभी भी बहस होती रहती है. हाल ही में अब एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) ने भी नेपोटिज्म (Nepotism) को लेकर बात किया है. उन्होंने कहा कि बाहरी होना मुश्किल है, स्टार किड्स को ज्यादा मौके मिलते हैं, लेकिन उन पर बहुत ज्यादा दबाव भी होता है और हमेशा उनकी तुलना दूसरों से की जाती है.

स्टार किड्स पर पड़ने वाले दबाव को लेकर नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) ने कहा, “इस बारे में मेरा नजरिया काफी संतुलित है. ऐसा नहीं है कि उन पर जिम्मेदारियाँ या दबाव नहीं होता. अगर मेरे माता-पिता मशहूर होते, तो आज मैं बहुत तनाव में होती. आज मुझे कोई डर नहीं है. मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है. मैं विरासत को आगे बढ़ाने का बोझ नहीं उठाती. उनके अपने दबाव, अपेक्षाएँ और जिम्मेदारियाँ हैं. बेशक, उनके पास मुझसे ज्यादा अवसर होते हैं. लेकिन क्यों नहीं? एक डॉक्टर की बेटी को स्वाभाविक रूप से उसी क्षेत्र में जाने पर ज़्यादा अवसर मिलेंगे. एक व्यवसायी के बेटे को भी वहाँ बढ़त मिलेगी.”
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
Nushrratt Bharuccha ने कहा टैलेंट मायने रखता है
फिल्म इंडस्ट्री में एक आउटसाइडर होने के बारे में अपने विचार शेयर करते हुए नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) ने कहा कि अंत में, टैलेंट ही सबसे ज़्यादा मायने रखता है. दर्शक ही तय करते हैं कि कौन रहेगा और कौन नहीं, और कड़ी मेहनत का फल मिलता है, चाहे आप कहीं से भी आए हों. “दर्शक रिजेक्ट कर रहे हैं. अगर उन्हें कोई पसंद नहीं आ रहा है, तो वे उसे रिजेक्ट कर रहे हैं. आपके पास आलिया भट्ट, रणबीर कपूर जैसे अभिनेता हैं – टैलेंट तो टैलेंट है. आप इससे इनकार नहीं कर सकते. टैलेंट ही मायने रखता है. आउटसाइडर होने के अपने नुकसान हैं, लेकिन इसके अपने फायदे भी हैं. मैं बहुत यथार्थवादी व्यक्ति हूँ. मैं भ्रम में नहीं रहती. मैं नाराजगी या कड़वाहट में नहीं रहती. मुझे इस बात से कोई परेशानी नहीं है कि किसी और को फिल्म मिल गई और मुझे नहीं मिली,”
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) ने बताया कि आज फिल्म उद्योग में बाहरी व्यक्ति होना और भी कठिन है क्योंकि आप न केवल स्टार किड्स के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, बल्कि उन लोगों के साथ भी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं जिनके सोशल मीडिया पर बहुत सारे अनुयायी हैं. उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें पोस्टर में उनके लुक के आधार पर अस्वीकृति का सामना करना पड़ा है, जबकि अन्य को केवल उनकी ऑनलाइन लोकप्रियता के कारण चुना गया था. उनसे कहा गया है कि “पोस्टर पर आप सही नहीं दिखते” और अन्य लोगों को सिर्फ इसलिए कास्ट किया गया है क्योंकि उनके ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक