चंडीगढ़। पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने गुरुवार को जानकारी दी कि राज्य भर में सितंबर माह में चौथा पोषण माह ‘जन आंदोलन’ के रूप में मनाया जा रहा है और विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में अरुणा चौधरी ने कहा कि बहु-मंत्रालयी अभिसरण मिशन ‘पोषण अभियान’ के लिए विभाग ने चार सप्ताह के लिए चार बुनियादी विषयों की पहचान की है, जो आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध स्थानों पर पोषण वाटिका के रूप में वृक्षारोपण गतिविधि हैं ( आंगनबाड़ी केन्द्रों), स्कूलों, पंचायतों एवं अन्य सार्वजनिक भूमि पर पहले सप्ताह में जबकि योग एवं आयुष गतिविधियों का आयोजन द्वितीय सप्ताह में किया जाएगा.
दिल्ली में मुफ्त राशन वितरण की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक
बुनियादी विषयों की पहचान
अरुणा चौधरी ने बताया कि तीसरे सप्ताह के लिए आईईसी सामग्री के साथ आंगनबाड़ी लाभार्थियों को अधिक बोझ वाले जिलों में पोषण किट का वितरण करना विषय है. इसी तरह चौथे सप्ताह का मुख्य उद्देश्य पौष्टिक भोजन के वितरण का अभियान है.
मंत्री अरुणा चौधरी ने दी कार्यक्रमों की जानकारी
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम इन विषयों पर केंद्रित है- प्रसवपूर्व देखभाल, स्तनपान (प्रारंभिक और अनन्य), पूरक आहार, एनीमिया, विकास निगरानी, लड़कियों की शिक्षा, आहार, विवाह की सही उम्र, स्वच्छता और स्वच्छता और खाद्य सुदृढ़ीकरण. वृक्षारोपण के साथ 1 सितंबर, 2021 से ड्राइव किक गतिविधि पहले ही शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पूरे माह में क्षेत्रीय भोजन को बढ़ावा देने, लाभार्थियों को पोषण किट का वितरण, योग सत्र और SAM बच्चों की पहचान जैसी विभिन्न गतिविधियों को संबंधित विभागों के समन्वय से किया जाएगा.