आंगनवाड़ी केंद्रों की ओर से सप्लाई किए जाने वाले पौष्टिक भोजन के लिए सरकार ने 33.65 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा बलजीत कौर ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों में लाभार्थियों को मुहैया की जा रही वस्तुओं की सप्लाई मार्कफैड की ओर से की जा रही है।
सप्लीमेंटरी न्यूट्रीशन प्रोग्राम योजना के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष के दौरान मार्कफैड की ओर से की जा रही सप्लाई का अब तक का भुगतान कर दिया गया है। इसी दौरान उन्होंने संबंधित जिला प्रोग्राम अफसरों को फंडों का इस्तेमाल सरकारी नियमों के अनुसार करने के लिए हिदायत की है।
बलजीत कौर ने बताया कि अमृतसर जिले को 4.17 करोड़, बरनाला को 65.94 लाख, बठिंडा को 2.28 करोड़, फरीदकोट को 40.22 लाख, फाजिल्का को 4.35 करोड़ और 5.99 लाख (कुकिंग कोस्ट), फिरोजपुर को 4 करोड़ और 4.69 लाख ( कुकिंग कोस्ट), गुरदासपुर को 1.56 करोड़, होशियारपुर को 5 करोड़, जालंधर को 2.51 करोड़, लुधियाना को 97.48 लाख, मानसा को 97.33 लाख, मोगा को 50 लाख, रोपड़ को 92 लाख, संगरूर को 3.07 करोड़, कपूरथला को 2.14 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।
- सिंगापुर के राष्ट्रपति Tharman Shanmugaratnam आ रहे ओडिशा
- Share Market Update: हफ्ते के पहले ही दिन शेयर बाजार धड़ाम, जानिए मार्केट का हाल…
- चीफ सेक्रेटरी ऑफिस में फाइलों का आना हुआ बंदः सीएस ने सभी विभागों के प्रमुख सचिव को दिए निर्देश
- बुझ गया घर का इकलौता चिराग: छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, देर रात लड़की से की थी VIDEO कॉलिंग पर बात, जांच में जुटी पुलिस
- खूनी संघर्ष में बदल गया बच्चों का विवाद, छोटे भाई ने पीट-पीटकर बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, परिवार के 7 लोग घायल