राजस्थान. खाटू श्यामजी का वार्षिक लक्खी मेला शुरू हो चुका है.
जहां हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इस मेले का सालभर लोगों को इंतजार रहता है. हर साल मेले में श्रद्धालुओं की संख्या बीते साल की अपेक्षा ज्यादा ही रहती है और इस बार भी यही देखने मिल रहा है. देशभर से श्रद्धालु खाटू श्याम जी पहुंच रहे हैं और इसके चलते सबसे ज्यादा दबाव रेलवे पर पड़ रहा है. मेले के कारण नियमित ट्रेनों पर ये दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए NWR खाटू श्याम जी मेले के लिए तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है.
ये ट्रेनें 3 नई ट्रेनें 25 फरवरी से चल रही हैं. अगर आप भी ट्रेन के जरिए खाटू श्याम जी जा रहे हैं तो यहां देखें गाड़ी नम्बर और ट्रेन का पूरा शेड्यूल.
जयपुर-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा
गाड़ी संख्या 09633 जयपुर-रेवाड़ी 25 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक चलेगी. ये जयपुर से रोजाना सुबह 9:35 बजे रवाना होकर 2:25 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. यह ट्रेन रेल ढेहर का बालाजी, नींदर बेनाड़, चौमूं सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीमकाथाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, अमरपुर जोरासी, नारनौल, अटेली और कुंड स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
जयपुर-सीकर-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 09609 जयपुर-सीकर 27 फरवरी से 4 मार्च तक चलेगी. यह ट्रेन जयपुर से सुबह 11 बजे रवाना होकर 13:55 बजे सीकर पहुंचेगी. रास्ते में यह ढेहर का बालाजी, नींदड़ बेनाड़, चौमूं सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, पलसाना, रानोली शिशयु और गोरियां स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा
गाड़ी संख्या 09735 रेवाड़ी-रींगस 25 फरवरी से 4 मार्च तक चलेगी. यह रेवाड़ी से रोजाना रात 10:50 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 1:50 बजे रींगस पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में खोरी, कुंड, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीमकाथाना, कावंट और श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक