मुकेश मेहता, बुधनी: छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर (SDM) निशा बांगरे अपने इस्तीफा मंजूर करने की मांग को लेकर आमला से भोपाल तक की पैदल न्याय यात्रा कर रही हैं. निशा बांगरे की यह यात्रा गुरुवार को नर्मदापुरम से बुधनी विधानसभा में प्रवेश कर गई. जहां कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. निशा बांगरे हाथ में डॉ बाबा साहब अंबेडकर की फोटो और भारत का संविधान लिए हुए थीं.
बता दें कि डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा देकर बैतूल की निशा बांगरे चर्चाओं में आई थीं. लेकिन उनका इस्तीफा अब तक मंजूर नहीं किया गया है. निशा बांगरे की इस यात्रा को कांग्रेस का समर्थन मिल रहा है. मीडिया से चर्चा करते हुए निशा बांगरे ने कहा कि यह अन्याय के खिलाफ लड़ाई है. हम मुख्यमंत्री के गांव होते हुए भोपाल जाएंगे. वहां लोगों को बताएंगे कि किस तरह शिवराज मामा अपनी भांजी के साथ अन्याय कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनका इस्तीफा मंजूर नहीं होता है वे सीएम हाउस के सामने आमरण अनशन करेंगी.
दरअसल, निशा बांगरे ने घर पर होने वाले एक कार्यक्रम के लिए अपने विभाग से छुट्टी मांगी थी, लेकिन छुट्टी न मिलने की वजह से इन्होंने इस्तीफा दे दिया. लेकिन प्रशासन उनके खिलाफ कड़ा रुख अपनाए हुए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक