भारत की ब्यूटी और फैशन इंडस्ट्री की अग्रणी कंपनी नायका (Nykaa) ने वित्त वर्ष 2025-26 की सितंबर तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 145% उछलकर ₹32.98 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹13.44 करोड़ था. यानी साल भर में मुनाफे में ढाई गुना से भी ज्यादा की छलांग.

इसके साथ ही रेवेन्यू भी 25% बढ़कर ₹2,346 करोड़ पर पहुंच गया, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा ₹1,875 करोड़ था. कंपनी का कहना है कि यह उछाल ब्यूटी सेगमेंट की दमदार ग्रोथ और फैशन बिजनेस की रिकवरी से संभव हुआ है.
ब्यूटी बिजनेस बना नायका की ग्रोथ का इंजन, फैशन सेगमेंट ने भी पकड़ी रफ्तार
नायका (Nykaa) के सीईओ और फाउंडर फाल्गुनी नायर ने कहा – “इस तिमाही का प्रदर्शन हमारी तेज़ विकास दर को दर्शाता है. हर बिजनेस सेगमेंट ने इस ग्रोथ में अहम योगदान दिया है.”
‘हाउस ऑफ नायका (House of Nykaa)’ पोर्टफोलियो, जिसमें कंपनी के अपने ब्यूटी ब्रांड शामिल हैं, ने 54% सालाना GMV ग्रोथ दर्ज की है – यह नायका के प्रोडक्ट इनोवेशन और ब्रांड लॉयल्टी दोनों का परिणाम है. वहीं फैशन बिजनेस ने भी 37% सालाना ग्रोथ दर्ज की, जहां GAP, Guess और H&M जैसे ग्लोबल ब्रांड्स की एंट्री ने कंपनी की प्रीमियम कैटेगरी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.
खर्च भी बढ़े, लेकिन मुनाफा बरकरार – संतुलन बना रही है कंपनी
नायका (Nykaa) के कुल खर्चों में 24% की बढ़ोतरी हुई, जो ₹1,859 करोड़ से बढ़कर ₹2,298 करोड़ हो गए. फिर भी कंपनी ने अपनी मार्जिन पोजिशन मजबूत रखी है, जो बताता है कि नायका अपनी लागत और संचालन क्षमता को प्रभावी तरीके से संभाल रही है. यह संतुलन दर्शाता है कि कंपनी केवल बिक्री नहीं बढ़ा रही, बल्कि सस्टेनेबल प्रॉफिटेबिलिटी की दिशा में भी आगे बढ़ रही है.
फाल्गुनी नायर की रणनीति पर बाजार की नजर – ग्राहक आधार 4.9 करोड़ पार
फाल्गुनी नायर ने कहा कि “हमारा कस्टमर बेस अब 4.9 करोड़ (49 मिलियन) के पार चला गया है. यह हमारे इकोसिस्टम की मजबूती और विस्तार क्षमता को साबित करता है.” उन्होंने आगे कहा कि यह तिमाही रणनीतिक रूप से अहम रही है, क्योंकि नायका की लॉन्ग-टर्म ग्रोथ स्ट्रेटजीज़ अब साकार रूप ले रही हैं.
शेयर मार्केट में हल्की बढ़त – लेकिन निवेशकों की नजर भविष्य पर
नायका की पैरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयर 7 नवंबर को BSE पर ₹246 पर बंद हुए, जो पिछले सत्र की तुलना में 0.22% की मामूली बढ़त दिखाते हैं. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि हालांकि यह तिमाही नायका के लिए बेहद सकारात्मक रही, लेकिन आने वाले महीनों में खर्च और प्रतिस्पर्धा उसकी प्रॉफिट ग्रोथ की असली परीक्षा होगी.
नायका के लिए अब असली ‘ब्यूटी टेस्ट’ शुरू
145% मुनाफे की छलांग और रेवेन्यू में 25% की उछाल भले ही शानदार दिखे, पर अब असली चुनौती है ग्राहकों की निरंतरता और वैश्विक विस्तार. नायका (Nykaa) ने यह साबित कर दिया है कि भारतीय ब्यूटी और फैशन मार्केट में घरेलू ब्रांड भी ग्लोबल स्टैंडर्ड छू सकते हैं, लेकिन अब सवाल यह है – क्या यह चमक लंबी चलेगी या मार्केट के शोर में खो जाएगी?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

