NZ v PAK 1st ODI Muhammad Arslan Abbas: पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर के बेटे ने नया इतिहास रच दिया है. इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया और 26 गेंदों पर तूफानी फिफ्टी ठोकी

NZ v PAK 1st ODI Muhammad Arslan Abbas: इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है. टी20 से बाद 29 मार्च से वनडे सीरीज शुरू हो गई है. पहला मुकाबला नेपियन में ल रहा है. इस मैच में 21 साल के बल्लेबाज मोहम्मद अब्बास ने न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया और बल्ले से धमाका करते हुए विश्व रिकॉर्ड बना डाला. इस खिलाड़ी की जड़ें पाकिस्तान से जुड़ी हैं और इसी टीम के खिलाफ उन्होंने डेबयू में कमाल कर डाला.

मोहम्मद अब्बास के पिता अजहर अब्बास लाहौर से हैं और घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं, लेकिन बाद में उन्होंने न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में बसने का फैसला किया. वहीं जन्मे मोहम्मद अब्बास ने अपने पहले ही वनडे मैच में पाक गेंदबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी. उन्होंने वनडे डेब्यू पर सबसे तेज फिफ्टी ठोकने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

मोहम्मद अब्बास ने तोड़ा क्रुणाल पंड्या का रिकॉर्ड

मोहम्मद अब्बास ने 26 गेंदों पर 200 के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 3 चौके शामिल थे. अपनी पारी के दौरान अब्बास ने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और वनडे डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने भारत के क्रुणाल पंड्या का 26 गेंदों में अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ यह कमाल किया था.

वनडे डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज

24- मोहम्मद अब्बास, न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (2025)
26- क्रुणाल पांड्या, भारत बनाम इंग्लैंड (2021)
26- एलिक अथानाजे, वेस्टइंडीज बनाम यूएई (2023)
33- इशान किशन, भारत बनाम श्रीलंका (2021)
35- जॉन मॉरिस, इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (1991)

3 साल से क्रिकेट में दिलचस्पी दिखाई थी

अब्बास को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था. 3 साल की उम्र में ही उनकी दिलचस्पी साफ दिखने लगी थी. उनकी प्रतिभा को देखते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उन्हें 16 साल की उम्र में अपने टैलेंट पाथवे प्रोग्राम में शामिल कर लिया था. अब ये खिलाड़ी नेशनल टीम में आ चुका है. इससे पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए थे.

डेब्यू पारी में छाए अब्बास

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में अब्बास को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका दिया, जिसे उन्होंने शानदार तरीके से भुनाया. उनकी धमाकेदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में 9 विकेट पर 344 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर पाकिस्तान को 271 रनों पर समेट दिया. इस तरह कीवी टीम ने 73 रनों से यह मैच जीता. अब्बास की यह पारी उनके करियर की शानदार शुरुआत साबित हुई.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H