NZ vs BAN 2nd T20I: पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश के हाथों मिली करारी हार के बाद न्यूजीलैंड (NZ vs BAN) की टीम शुक्रवार, 29 दिसंबर को होने वाले दूसरे मुकाबले को जीतकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी. बांग्लादेश ने पहली पारी न्यूजीलैंड को उसी के घर में हराया. मेहमान टीम उसी प्रदर्शन को माउंट माउंगानुई (Bay Oval, Mount Maunganui) में भी दोहराना चाहेगी. अगर बांग्लादेश की टीम दूसरे टी20 मैच जीतती है तो न्यूजीलैंड में यह उसकी ऐतिहासिक सीरीज जीत होगी. दोनों टीमों के बीच अब तक 18 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें न्यूजीलैंड ने 14 और बांग्लादेश ने सिर्फ चार मुकाबले जीता है.
बता दें कि, नेपियर (McLean Park, Napier) में खेले गए पहले मैच में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी बांग्लादेशी गेंदबाजों के आगे ताश के पत्ते की तरह ढह गई. अपने घरेलू सरजमीं पर कीवी बल्लेबाजों की नाकामी के कारण टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 134 रन ही बना सकी. मिचेल सेंटनर (Mitchel Santner) की कप्तानी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज वापसी करना चाहेंगे. फिन एलन (Finn Allen), डेरिल मिचेल (Daryl Metchell) और ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी. टीम पिछले महीने समाप्त हुए क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में बल्ले से आग लगाने वाले युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) को अंतिम एकादश में शामिल कर सकती है. गेंदबाजी में भी सुधार की जरूरत है.
गौरतलब है कि पहले टी20 मैच में पांच विकेट की जीत के बाद बांग्लादेश की टीम इस मुकाबले के लिए अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी. पिछले मैच में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाया और सही लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी कर मेहमान टीम के बल्लेबाजों को रन बनाने से रोके रखा. कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) को फिर से अपने गेंदबाजों से उसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी. बल्लेबाजी में विकेटकीपर लिटन दास (Litton Das) अच्छे फॉर्म में दिखे थे लेकिन उन्हें तेजी से रन बनाने होंगे. कप्तान शान्तो और सौम्य सरकार (Saumya Sarkar) भी अच्छी पारी खेलना चाहेंगे.
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड
मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, बेन सियर्स.
बांग्लादेश
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), रोनी तालुकदार, सौम्य सरकार, तौहीद हृदय, अफीफ हुसैन, महेदी हसन, रिशद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.
मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11.40 बजे से खेला जाएगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक