Kane Williamson: केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में वो कमाल कर दिखाया है, जो पहले कभी नहीं हुआ. वो एक ही मैदान पर लगातार 5 शतक जमाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने 33वें टेस्ट शतक के दम पर कई और रिकॉर्ड भी बनाए हैं, नीचे पढ़िए विस्तार से…

Kane Williamson: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन एक बार फिर चर्चा में हैं. इस दिग्गज ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 156 रन की पारी खेलकर बड़ा धमाका किया. इस पारी के दम पर उन्होंने अपने करियर का 33वां टेस्ट शतक पूरा किया और रिकॉर्ड की बारिश कर दी. 33वें टेस्ट शतक के दम पर विलियमसन ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

सबसे तेज 33 टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

केन विलियमसन ने 186वीं पारी में अपना 33वां टेस्ट शतक लगाया. सबसे तेज 33 शतक पूरे करने के मामले में उन्होंने कुमार संगकारा, यूनुस खान और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया. इस लिस्ट में नंबर 1 पर रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने सबसे तेज 33 शतक बनाने का कमाल किया है. उन्होंने 178 पारियों में इस आंकड़े को छू लिया था. दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जो 181 पारियों में इस उपलब्धि तक पहुंचे थे. विलियमसन अब इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं.

Kane Williamson: सबसे तेज 33 शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

  • रिकी पोंटिंग- 178 पारी
  • सचिन तेंदुलकर-181 पारी
  • केन विलियमसन-186 पारी
  • यूनुस खान-194 पारी
  • स्टीव स्मिथ-199 पारी
  • कुमार संगकारा-199 पारी

Kane Williamson: एक ही मैदान पर लगातार 5 शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड

केन विलियमसन हैमिल्टन के मैदान पर लगातार 5 टेस्ट शतक जड़कर दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वो क्रिकेट इतिहास के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने जिन्होंने किसी एक वेन्यू पर लगातार 5 शतक लगाए हैं. उनके अलावा ये कमाल कोई दूसरा क्रिकेटर आज तक नहीं कर पाया है.

हैमिल्टन के मैदान पर विलियमसन के लगातार 5 शतक

  • 200 नाबाद बनाम बांग्लादेश (2019)
  • 104 नाबाद बनाम इंग्लैंड (2019)
  • 251 रन बनाम वेस्टइंडीज (2020)
  • 133 नाबाद बनाम साउथ अफ्रीका (2024)
  • 156 रन बनाम इंग्लैंड (2024)

महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड को चुनौती

इस अनोखे रिकॉर्ड के साथ केन विलियमसन ने महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड को भी चुनौती दी, जिन्होंने कोलंबो के मैदान पर 11 शतक लगाए हैं, हालांकि, जयवर्धने का यह रिकॉर्ड अलग-अलग समय में बनाए गए शतकों का था, जबकि विलियमसन के 5 शतक लगातार हैं.

घरेलू मैदान पर 20वां शतक

केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड में 20 टेस्ट शतक बना लिए हैं, जो उनके करियर का एक और बड़ा मील का पत्थर है. यह आंकड़ा इस बात को दर्शाता है कि वह घरेलू मैदान पर कितना प्रभावी हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में केन विलियमसन के शतक

विलियमसन के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 11 शतक हैं. यह रिकॉर्ड उनकी निरंतरता और टेस्ट क्रिकेट में उनकी अहमियत को दर्शाता है. इस लिस्ट में वो जो रूट (18) के बाद दूसरे नंबर पर आ चुके हैं.

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 453 रन बनाए, जिसमें विलियमसन का 156 रन का योगदान सबसे बड़ा रहा. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को जीत के लिए 658 रन का लक्ष्य दिया है. इंग्लैंड पहली पारी में 143 रनों पर सिमट गया था.