NZ vs NED World Cup 2023: मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के छठे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम नीदरलैंड (NZ vs NED) से भिड़ने को तैयार है. विश्व कप में अपना अपना पहला मैच खेल चुके न्यूजीलैंड और नीदरलैंड सोमवार को एक बेमेल से मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड (NZ vs ENG) के खिलाफ अपने नियमित कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के बिना जीत हासिल की, जबकि नीदरलैंड को पाकिस्तान (NED vs PAK) के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा. कीवी टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने संकेत दिया कि, विलियमसन नीदरलैंड टीम के खिलाफ मैच के लिए भी पूरी तरह फिट नहीं है. ऐसे में टॉम लैथम (Tom Latham) ही कप्तानी की बागडोर संभालेंगे. तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) की टीम में वापसी हो सकती है, जबकि अंगूठे की चोट से रिकवरी कर रहे टिम साउथी (Tim Southee) अगले मैच में भी बेंच पर नजर आएंगे.
बता दें कि, नीदरलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में ही एकजूट प्रदर्शन नहीं कर सकी पाई थी. उस मैच में डच टीम ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया था. स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) की नेतृत्व नीदरलैंड की टीम पिछली गलतियों से सबक लेकर यहां उलटफेर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. अब तक दोनों टीमें कुल चार वनडे मैचों में आमने-सामने हुई हैं और सभी में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है. विश्व कप के इतिहास में 1996 में दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी, जिसमें कीवी टीम ने 119 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी. उस मुकाबले में जीत के लिए मिले 308 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम सात विकेट पर 188 रन ही बना सकी थी.
सोमवार को दोपहर दो बजे से खेले जाने वाले इस मैच में पिछले मैच के शतकवीर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र पर फिर से नजर होगी. कॉनवे और रवींद्र ने इंग्लैंड के खिलाफ क्रमश: नाबाद 152 और नाबाद 123 रन की पारी खेली थी. निचले क्रम में कप्तान लैथम, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन जैसे बल्लेबाज हैं, जो अपने आक्रामक बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के खिलाफ आाखिरी के ओवरों में तेजी से रन बना सकते हैं. गेंदबाजी में तेज गेंदबाज मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट सहित स्पिन विभाग में मिचेल सेंटनर हैं, जिसे खेलना नीदरलैंड के बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी. डच टीम को एक बार फिर से बास डी लीडे से अच्छी पारी की उम्मीद होगी, जिसने पाकिस्तान के खिलाफ 67 रनों की पारी खेली थी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट.
नीदरलैंड : स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मर्व, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें