NZ vs PAK 4th T20I: न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान की मेजबानी (New Zealand host to Pakistan) कर रही है. कीवी टीम ने शुरुआती तीन मैच जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार, 19 जनवरी को क्राइस्टचर्च (Hagley Oval, Christchurch) में खेला जाएगा.

बता दें कि, अब तक खेले गए तीनों मैच में मेजबान टीम के बल्लेबाज पाकिस्तानी (NZ vs Pak 4th T20I) गेंदबाज पर पूरी तरह से हावी रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 226, 194 और 224 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है. टीम के सलामी बल्लेबाज फिन एलन (Finn Allen) और डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं. दूसरी ओर पाकिस्तान के लिए पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) बल्ले से अकेले ही मोर्चा संभाले हुए हैं जिन्होंने तीन लगातार अर्धशतकीय पारी खेली है.

गौरतलब है कि, अपने शुरुआती तीनों मैच में की गई गलतियों से सबक लेकर पाकिस्तानी टीम जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी. इसके लिए टीम के बल्लेबाजों को एकजूट होकर प्रदर्शन करना होगा. शीर्षक्रम में सैम अयूब (Saim Ayub) ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है लेकिन उनमें निरंतरता की कमी है. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को अयूब के साथ मिलकर पारी को तेज शुरुआत दिलानी होगी. शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजों ने खासा निराश किया है. तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) काफी महंगे साबित हुए हैं जबकि स्पिनरों ने प्रभावहीन गेंदबाजी की है. कप्तान अफरीदी अपने प्रदर्शन से अंतर पैदा करना चाहेंगे. पाकिस्तान अपनी टीम में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है.

वहीं कीवी टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के फिर से चोटिल होने के कारण कीवी टीम की कमान मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) संभाल रहे हैं. पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले एलन इस मैच में भी अपनी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे.

हालांकि, उनके सलामी जोड़ीदार डेवोन कॉनवे (Devon Conway) का बल्ला अब तक खामोश रहा है. कॉनवे पिछले तीन मैचों में महज 27 रन ही बना सके हैं. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज लय प्राप्त करना चाहेगा. मध्य और नीचले मध्यक्रम में ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) और मार्क चैपमैन (Mark Chapman) जैसे बल्लेबाज हैं, जो बड़े शॉट्स खेलने में सक्षम हैं. अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) की अगुवाई में गेंदबाजों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्हें चौथे मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान ने 20 और न्यूजीलैंड ने 16 जीत दर्ज की है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है.

मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड:

मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन.

पाकिस्तान:

शाहीन अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सैम अयूब, बाबर आजम, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, आजम खान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, जमान खान.

मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11.40 बजे से खेला जाएगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus