NZ vs PAK, Babar azam: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद एक बार फिर बाबर आजम मैदान पर उतरने वाले हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वो नया इतिहास रच सकते हैं.

NZ vs PAK, Babar azam: इन दिनों जहां आईपीएल 2025 की धूम है वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेला जा रहा है. पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई है, जहां 5 मैचों की टी20 सीरीज में उसे 4-1 से हार मिली है. अब वनडे सीरीज की बारी है, जिसका आगाज 29 मार्च से होने जा रहा है. इस वनडे सीरीज में स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की वापसी हो रही है. उनके पास इतिहास रचने का बढ़िया मौका होगा. वो इस सीरीज में टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर सईद अनवर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने अब तक 128 वनडे मैचों में 19 शतक लगाए हैं. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ी सईद अनवर हैं, जिन्होंने 20 शतक बनाए थे. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में अगर बाबर आजम 2 शतक ठोक देते हैं तो वो सईद अनवर का रिकॉर्ड तोड़कर नंबर 1 पर पहुंच जाएंगे.
बाबर आजम का वनडे करियर देखिए (NZ vs PAK, Babar azam)
बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए साल 2015 में वनडे डेब्यू किया था. तब से वह पाकिस्तानी टीम के अहम खिलाड़ी हैं. उन्होंने 128 वनडे मैचों में 6106 रन बनाए हैं, जिनमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 सीरीज में बाबर आजम नहीं खेले थे, क्योंकि बोर्ड ने नए खिलाड़ियों को मौका दिया था.
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज शेड्यूल
- पहला वनडे- शनिवार, 29 मार्च – नेपियर
- दूसरा वनडे- बुधवार, 2 अप्रैल – हैमिल्टन
- तीसरा वनडे- शनिवार, 5 अप्रैल – माउंट माउंगानुई
वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का स्क्वाड
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, इरफान खान, अबरार अहमद, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, आकिफ जावेद, मोहम्मद अली, सुफियान मुकीम, हारिस रऊफ, उस्मान खान.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें